सामग्री पर जाएँ

अरज

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अरज ^१ संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ अर्ज] विनय । निवेदन । विनती । उ॰— होत रंग संगीत गृह प्रतिध्वनि उड़त अपार । अरज करत निकरत हुकुम मनौ काम दरबार ।—गुमान (शब्द॰) । क्रि॰ प्र॰—करना ।—कहना । यौ॰.—अरज गरज ।

अरज † ^२ संज्ञा पुं॰ [अ॰ अर्ज] चौड़ाई ।

अरज ^३ वि॰ [सं॰]

१. जिसमें धूल न लगी हो । स्वच्छ ।

२. राग आदि से रहित ।

३. जिसे मासिक धर्म न हो [को॰] ।