अरण्य
दिखावट
अरण्य का अर्थ वन/जंगल से है।
उदाहरण
- बस्तर को पूर्व में पूरे जंगलों से परिपूर्ण होने के कारण दण्डकारण्य कहा जाता था।
- अरण्य में सभी प्रकार के जीव पाये जाते हैं।
समानार्थी शब्द
- सहरा
- जंगल
- झाड़ी
- वन
- कुंज
- बौड़म
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अरण्य संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. वन । जंगल ।
२. कटफल । कायफल ।
३. संन्यासियों के दस भैदों सें से एक ।
४. रामायण का एक कांड । यौ॰.—अरण्यगान अरण्यरोदन ।