सामग्री पर जाएँ

अरथी

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अरथी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ रथ]

१. लकड़ी की बना हुई सीढ़ी के आकर का एक ढाँचा जिसपर मुर्दे को रखकर श्मशान ले जाते हैं । टिखटी । विमान ।

अरथी ^२ वि॰ [सं॰ अ+रथी]

१. जो रथी न हो । पैदल ।

२. जो रथ पर से युद्ध न करे [को॰] ।

अरथी ^३ वि॰ [हिं॰] दे॰ 'अर्थी' । उ॰—उत्तम मनुहारिन करे मानै मानिनि संक । मध्यम समयी अधम निजु अरथी निलजु निसंक ।—भिखारी ग्रं॰ भा॰ १, पृ॰ २७ ।