अरमान
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अरमान संज्ञा पुं॰ [तु॰ अर्मान] इच्छा । लालसा । चाह । मुहा॰—अरमान निकालना=इच्छा पूरी करना । उ॰—बहुत निकले मेरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले ।—कविता कौ॰, भा॰
४. पृ॰ ४७६ । अरमान भरा=उत्सुक । अरमान रहना या रह जाना=इच्छा का पूरा न होना । मन की बात मन ही में रहना ।