अराजकता
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अराजकता संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]
१. राजा का न होना ।
२. शासन का अभाव ।
३. अशांति । हलचल । आँधेर । यौ॰—अराजकतावाद=व्याक्तिस्वातंत्र्य का समर्थ न करेवाला तथा शासन की अनावश्यकता मनानेवाला सिद्धात या वाद ।