सामग्री पर जाएँ

अराधना

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अराधना पु क्रि॰ स॰ [सं॰ आराधन]

१. आराधना करना । उपासना करना । उ॰—हम अलि गोकुलनाथ अराध्यौ । सूर॰ १० । ३५३० ।

२. पूजा करना । अर्चना करना ।

३. जपना ।

४. ध्यान करना ।