सामग्री पर जाएँ

अराबा

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अराबा संज्ञा पुं॰ [अ॰]

१. गाड़ी । रथ । उ॰—(क) चामिल पार भए सब आछे । तबै अड़ोल अराबे पाछे ।—लाल (शब्द॰) । (ख) जोतै अराबी नार है सो सब लीना संग । उतारि पार ड़ेरा दए ठठि पठान सों जंग ।—सुजान॰, पृ॰ ५१ ।

२. वह गाड़ी जिसपर तोप लादी जाय । चरख । उ॰—लावदार रक्खो किए सबै अराबौ एहु । ज्यों हरीफ आबै नजरि तबै धड़ाधड़ देहु ।—सुजान॰, पृ॰ १५ । (ख) दाराघाट धीरपुर बाँध्यौ । रोपि अराबै कलहै काँध्यो । लाल (शब्द॰) ।

३. जहाज पर तोपों का एक बार एक ओर दागना । सलख ।