अरुष

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अरुष ^१ वि॰ [सं॰]

१. अक्रोधी ।

२. चमकदार ।

३. बिना हानि का । अक्षत ।

४. चक्कर काटनेवाला, जैसे घोड़ा ।

अरुष ^२ संज्ञा पुं॰

१. अग्नि का लाल रंग का घोड़ा ।

२. सूर्य ।

३. ज्वाला ।

४. रक्त वर्णँ के तूफानी बादल [को॰] ।