सामग्री पर जाएँ

अर्थी

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अर्थी ^१ वि॰ [सं॰ अर्थिन्] [वि॰ स्त्री॰ अर्थिनी]

१. इच्छा रखनेवाला । चाह रखनेवाला ।

२. कार्यार्थी । प्रयोजनवाला । गर्जी । याचक

३. वादी । मद्दई ।

४. सेवक ।

५. धनी ।

६. दे॰ 'अरथी' ।

अर्थी ^२ संज्ञा पुं॰ वह जिसने किसी पर रुपयों का दावा किया हो (स्मृति) ।