अर्दन

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अर्दन ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] [स्त्री॰ अर्दना]

१. पीड़न । दलन । हिंसा ।

२. जाना । गमन ।

३. याचना । माँघना ।

४. शिव का एक नाम [को॰] ।

अर्दन ^२ वि॰

१. पीड़क । हिंसक ।

२. बेचैन या क्षूव्ध होकर घूमने वाला [को॰] ।