सामग्री पर जाएँ

अर्यमा

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अर्यमा संज्ञा पुं॰ [सं॰ अर्यमन्]

१. सूर्य ।

२. बारह अदित्यों में से एक ।

३. पितर के गणों में से एक जो सबसे श्रेष्ठ कहे जाते हैं ।

४. उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र ।

५. मदार ।

६. अंतरंग मित्र लँगोटिया यार [को॰] ।