अलफ

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अलफ संज्ञा पुं॰ [अ॰ अलिफ]

१. घोड़े का आगे के दोनों पाँव उठाकर पिछली टाँगों के बल खड़ा होना । विशेष—अरबी वर्णमाला का पहला अक्षर अलिफ खड़ा होता है । इसी से यह शब्द इस अर्थ में व्यवहृत होने लगा ।

२. हरा चारा । हरी घास [को॰] ।