सामग्री पर जाएँ

अलबत्ता

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अलबत्ता अव्य॰ [अ॰ अलबत्तह्]

१. निस्संदेह । निःसंशय । बेशक; जैसे—'अब अलबत्ता यह काम होगा' ।

२. हाँ । बहुत ठीक । दुरुस्त । जैसे-अलबत्ता, बहादुरी इसका नाम है (शब्द॰) ।

३. लेकिन । परंतु; जैसे-हम रोज नहीं आ सकते, अलबत्ता कहो तो कभी कभी आ जाया करें (शब्द॰) ।