सामग्री पर जाएँ

अलापना

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अलापना क्रि॰ अ॰ [सं॰ आलापन]

१. बोलना । बातचीत करना ।

२. सुर खींचना । तान लगाना । उ॰—अधर अनूप मुरलि सुर पुरत गौरी राग अलापि बजावत ।-सूर॰, १० ।१३६८ ।