अलामत
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अलामत संज्ञा पुं॰ [अ॰]
१. लक्षण । निशान । चिह्न । उ॰— बहुत रोने रुसवा कर दिखाया । न चाहत की छुपी हमसे अलामत ।—शेर॰, भा॰१, पृ॰ ११९ ।
२. पहचान ।
अलामत मलामत संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ मलामत] डाँट डपट । भर्त्सना । क्रि॰ प्र॰—करना ।