सामग्री पर जाएँ

अलिंग

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अलिंग ^१ वि॰ [सं॰ अलिङ्ग]

१. लिंगरहित । बिना चिह्णन का । जिसका कोई लक्षण न हो ।

२. जिसका ठीक ठीक लक्षण निर्धारित न हो सके । जिसकी कोई पहचान बतलाई न जा सके ।

३. बुरे लक्षण या चिह्णनवाला [को॰] ।

अलिंग ^२ संज्ञा पुं॰

१. व्याकरण में वह शब्द जो दोनों लिंगो में व्यव हृत हो; जैसे हम, तुम, मै, वह, मित्र ।

२. वेदांत । ईश्वर । ब्रह्म ।

३. चिह्णन या लक्षण का अभाव [को॰] ।