अलिंद

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अलिंद ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ अलिन्द]

१. मकान के बाहरी द्वार के आगे का चबूतरा या छज्जा ।

२. एक पुराना जनपद [को॰] ।

अलिंद पु ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ अलीन्द] भौंरा । उ॰—कौन जानै कहा भयो सुंदर सबल स्याम टूटें गुन धनुष तुनीर तीर झरिगो । ....नीलकंज मुद्रित निहारि विद्यामान भानु सिंधु मकरंदहि अलिंद पान करिगो (शब्द॰) ।