अलोना
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अलोना वि॰ [सं॰ अलवण] [वि॰ स्त्री॰ अलोनी]
१. बिना नमक का । जिसमें नमक न पड़ा हो । उ॰—कीरति कुल करतूति भूति भलि सील सरूप सलोने । तुलसी प्रभु अनुराग रहित जस सालन साग अलोने ।—तुलसी ग्रं॰, पृ॰ ५४६ ।
२. जिसमें नमक न खाया जाय;जैसे—'रविवार को बहुत लोग अलोना व्रत रखते हैं' ।
३. फीका । स्वादरहित । बेमजा । उ॰— केसोदास बोले बिन, बोल के सुने बिना हू हिलन मिलन बिना मोह क्यों सरतु है । कौ लग अलोनो रूप प्याय प्याय राखौं नैन, नीर बिना मीन कैसे धीरज धरतु है ।—केशव (शब्द॰) ।