अलौकिक
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अलौकिक वि॰ [सं॰]
१. जो इस लोक में न दिखाई दे । लोकोत्तर । लोकबाह्य ।
२. असाधारण । अदभुत । अपूर्व । उ॰—हिय हरषे रघुबंस मनि प्रीति अलौकिक जानि ।—मानस, १ ।२६५ ।
३. अमानुषी ।
अलौकिक वि॰ [सं॰ आ+ लोल] अल्हड़पन । उ॰—लाल अलौलिक लरिकई लखि लखि सखी सिहाँति ।-बिहारी र॰, दो॰ १६५ ।