सामग्री पर जाएँ

अल्पसंख्यक

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अल्पसंख्यक ^१ वि॰ [सं॰ अल्पसङ्ख्यक] कम संख्यावाला । गिनती का । थोड़े या कम ।

अल्पसंख्यक ^२ संज्ञा पुं॰

१. वह गुट, दल, पक्ष या समाज जिसके सदस्यों की संख्या औरों की अपेक्षा कम हो । बहुसंख्यक का उलटा ।

२. उक्त पक्ष दल या समाज का सदस्य ।