अव
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अव ^१ उप॰ [सं॰] एक उपसर्ग । यह शब्द जिसमें लगता है उसमें निम्नलिखीत अर्थों की योजना करता है—
१. निश्चय, जैसे अवधारण ।
२. अनादर;जैसे अवज्ञा । अवमान ।
३. ईषत्; न्यूनता या कमी; जैसे अवहनन । अवधात ।
४. निचाई बा गहराई; जैसे—अवतार । अवक्षेप ।
५. व्याप्ति; जैसे— आकाश । अवगाहन ।
अव ^२ पु अव्य॰ [सं॰ अपि, प्रा॰ अपि] और ।