सामग्री पर जाएँ

अवगत

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अवगत वि॰ [सं॰]

१. विदित । ज्ञात । जाना हुआ । उ॰—"वह मुझे भली भाँति अवगत है" ।—चंद्र॰ पृ॰ २१५ । क्रि॰ प्र॰—होना=मालूम होना । जान पड़ना ।

२. नीचे गया हुआ । गिरा हुआ ।

३. वादा किया हुआ [को॰] ।