अवचेतन
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अवचेतन ^१ वि॰ [सं॰] अवचेतना संबंधी । आंशिका चेतनावाला ।
अवचेतन ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰] मनोविज्ञान के अनुसार मन का वह भाग जो चेतन मन में न होने पर भी थोड़ा प्रयास करने से चेतना में लाया जा सके । इसका स्थान अहं तथा अचेतन के बीच माना गया है ।