सामग्री पर जाएँ

अवट

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अवट संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. गड्ढ़ा । कुंड ।

२. हाथियों के फँसाने के लिये गड्ढा जिसे तृणादि से आच्छादित कर देते हैं । खाँड़ा । माला ।

३. गले के नीचे कंधे और काँख आदि का गडढ़ा ।

४. एक नरक का नाम ।

५. दाँत का गड्ढा । दंतकोटर [को॰] ।

६. बाजीगर । ऐंद्रजालिक [को॰] । यौ.—अवटनिरोधन, अवटविरोधन=निरकविशेष का नाम ।