सामग्री पर जाएँ

अवतरित

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अवतरित वि॰ [हि॰ अवतरना]

१. नीचे आया हुआ । उतरा हुआ । उ॰— अवतरित हुआ मै, आप उच्चफल जैसा ।—साकेत , पृ॰ २१८ ।

२. जन्मा हुआ । शरीर ग्रहण किया हुआ ।

३. किसी दूसरे स्थल से लिया हुआ ।

४. अवतीर्गा ।