अवधारण
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अवधारण संज्ञा पुं॰ [सं॰] [वि॰ अवघारित, अवधारणीय]
१. विचारपूर्वक निधारिण करना । निश्चय ।
२. शब्दार्थ की इयत्ता । स्थिर करना [को॰] ।
३. शब्द आदि पर बल देना [को॰] ।
४. केवल विषय पर घ्यानस्थ होना [को॰] ।