सामग्री पर जाएँ

अवनत

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अवनत वि॰ [सं॰]

१. नीचा । झुका हुआ । उ॰—वह बोली नील गगन अपार जिसमें अवनत घन सजल भार ।—कामायनी, पृ॰ २३४ ।

२. गिरा हुआ । पतित । अधोगत ।

३. कम ।

४. अस्त होता हुआ । [को॰] ।

५. विनीत । नम्र [को॰] ।