अवयव
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अवयव संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. अंश । भाग । हिस्सा ।
२. शरीर का एक देश । अंग ।
३. न्यायशास्त्रानुसार वाक्य का एक अंश या भेद । विशेष—ये पाँच है—(१) प्रातिज्ञा, (२) हेतु, (३) उदाहरण, (४) उपनय, और (५) निगमन । कीसी किसी के मत से यह दस प्रकार का है—(१) प्रतिज्ञा, (२) हेतु, (३) उदाहरण, (४)उपनय, (५) निगमन, (६) जिज्ञासा, (७) संशय (८) शक्यप्राप्ति, (९) प्रयोजन और (१०) संशयव्युदास ।
४. उपकरण । साधन [को॰] ।
५. शरीर [को॰] । यौ॰—अवयवभूत = अंगभूत । अंशभूत । अवयवघर्म । अवयवरूपक = रूपक का एक भेद ।