अवलम्बित
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अवलंबित वि॰ [सं॰ अवलम्बित]
१. आश्रित । सहारे पर स्थित । टिका हुआ । उ॰—चरणकमल अवलंबित राजित वनमाल । प्रफुलित ह्वै ह्वै लता मनी चढी तरु तमाल—सूर (शब्द॰) ।
२. मुनहमर । निर्मर; जैसे—इसका पूरा होना द्रव्य पर अवलंबित है । (शब्द॰) । उ॰— ऐसे और पतित अवलंबित के छिन माही तरे । सूर पतित तुम पतित उधारन बिरद कि लाज धरे ।—सूर॰ १ ।१९८ ।
३. लटकाया हुआ [को॰] ।
४. शीध्र । सत्वर [को॰] ।