सामग्री पर जाएँ

अवसाद

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अवसाद संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. नाश । क्षय ।

२. बिषाद ।

३. दीनता ।

४. थकावट ।

५. कमजोरी ।

६. कानून में कारण की सदीषता जिसकी वजह से मुकदमा गिर जाय (को॰) ।