सामग्री पर जाएँ

अवसान

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अवसान ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. विराम । ठहराव । समाप्ति । अंत ।

३. सीमा । उ॰ —यही तुम्हारे मान का अवसान है न?'— चंद्र॰, पृ॰, ५९ ।

४. सायंकाल ।

५. मरण ।

६. घोड़े से उतरने का स्थान (को॰) ।

७. छंद की समाप्ति या छद ।

८. रुकने का स्थान । विश्रामस्थान [को॰] ।

अवसान पु ^2 संज्ञा पुं॰ [हि॰] दे॰ औसान ^२' ।—(क) फिरकि— नारि, दै गारि, आपु अहि जाहि जाइ जगायौ । पग सौ चाँपि पूँछ, सबै अदसान भुलायौ ।—सूर॰, १० ।५८९ । (ख) छूटत कमान अररान लग्यौ, आसमान जान लागे अवसान कहौ क्यों न लागहु । —गंग, पृ॰ ४६६ ।