सामग्री पर जाएँ

अवहार

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अवहार संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. जलहस्ति । सूँस ।

२. जोर । तस्कर (को॰) ।

३. आमंत्रण

४. युद्धक्षेत्र से वापस होना (को॰) ।

५. संधि । शस्त्रविराम । (को॰)

६. धर्मत्याग ।

७. समीप लाने के योग्य या अनुकूल (को॰) ।

८. अपहरण (को॰) ।

९. वापस करना (को॰) ।