अवाक्

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अवाक् वि॰ [सं॰]

१. चुप । मौन । चुपचाप ।

२. नीचे मुख किए हुए । अधोमुख ।

२. स्तब्ध । जड़ । स्तंभित । चकित । विस्मित ।

३. दक्षिण का । दक्षिणी [को॰] । क्रि॰ प्र॰— रहना ।— होना । यौ.— अवाङ् मनसगोचर= जिसका न वर्णन हो सके और न चिंतन । वारणी और मन परे, जैसे ईश्वर ।