अविकल
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अविकल वि॰ [सं॰]
१. जो विकल न हो । ज्यों का त्यों ।
२. बिना उलट फेर का ।
२. पुर्ण । पुरा । उ॰— वह दब सकता नहीं, न उनसे मिल सके जिसमें तेरी अविकल छवि हो छा रही ।— कानन॰, पृ॰ ८३ ।
३. निश्चल । अव्याकुल । शांत ।