सामग्री पर जाएँ

अविज्ञात

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अविज्ञात वि॰ [सं॰]

१. जो अच्छी तरह जाना न हो । अनजाना । अज्ञात । उ॰— सघन हो रहा अविज्ञात यह देश मलिन है धूमधार सा—कामानिय पृ॰ २६६ ।

२. बेसमझ । अर्थनिश्चयशून्य । यौ.— अविज्ञात कुलशील= जिसका कुल मालूम न हो । अविज्ञातगति = जिसकी गति न जानी जाय । अविज्ञातगद = मूर्खता- पूर्ण ढंग से बोलनेवाला ।