सामग्री पर जाएँ

अविनीत

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अविनीत वि॰ [सं॰] [वि॰ स्त्री॰ अवनीता]

१. जो विनीत न हो । उद्धत । उ॰— जो, मेरी है सृष्टि उसी से भीत रहूँ मै, क्या अधिकार नहीं कि कभी अविनीत रहूँ मैं । —कामायनी, पृ॰ १९० ।