अविभक्त

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अविभक्त वि॰ [सं॰]

१. जो अलग न किया गया हो । मिला हुआ ।

२. जो बाँटा न गया हो । विभागरहित । शमिलाती ।

३. अभिन्न । एक । उ॰—सुत तुम्हारे भाव ये अविभक्त, मैं स्वयं उन पर करूँगी व्यक्त ।-साकेत, पृ॰ १८९ ।