अविराम
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अविराम ^१ वि॰ [सं॰]
१. बिना विश्राम लिए हुए । अविश्रांत । उ॰—चलना है अविराम तुम्हें उद्वेग ।- कानन॰, पृ॰ १३ ।
अविराम ^२ क्रि॰ वि॰ लगातार । निरंतर ।
अविराम ^३ संज्ञा पुं॰ विरामाभाव । निरंतरता । नैरंतर्य [को॰] ।