अविश्वास

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अविश्वास संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. विश्वास का अभाव । बे एतबारी । उ॰—परंतु उस पर प्रकट रूप से अविश्वास का भी समय नहीं रहा ।— स्कंद॰, पृ; १०४ ।

२. अप्रत्यय । अनिश्चय । यौ॰.—अविश्वासपात्र=जिस पर विश्वास न किया जाय । बेएतबारी । झूठा ।