अव्वल

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अव्वल ^१ वि॰ [अ॰]

१. पहला । आदि का । प्रथम ।

२. उत्तम । श्रेष्ठ ।

अव्वल ^२ संज्ञा पुं॰ आदि । प्रारंभ, जैसे-'अव्वल से आखिर तक' ।—(शब्द॰) । मुहा॰—अव्वल आना या रहना=प्रथम स्थान प्राप्त करना ।