अशक्ति
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अशक्ति संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]
१. निर्बलता । कमजोरी ।
२. सांख्य में बुद्धि और इंद्रियों का बध या विपर्यय । हाथ पैर आदि इंद्रियो और बुद्धि का बेकाम होना । वेशेष—ये अशक्तियाँ अटठाईस हैं । इंद्रियाँ ग्यारह है, अछ: ग्यारह अशक्तियाँ तो उनकी हुई । इसी प्रकार बुद्धि की दो शक्तियाँ है तुष्टि और सिद्धि । तुष्टि नौ है और सिद्धि आठ । इन सबके विपर्यय को अशक्ति कहते हैं ।