सामग्री पर जाएँ

अशक्य

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अशक्य वि॰ [सं॰]

१. असाध्य । शक्ति के बाहर । न होने योग्य ।

२. एक काव्यालंकार जिसमें किसी रुकावट या अड़चन के कारण किसी कार्य के होने की असाध्यता का वर्णन हो, जैसे-काक कला कहुँ कहुँ कपि कलकल । कहुण झिल्ली रव कंक कहुँ थल । बसी भाग्य बस सों बन ऐसे । करहिं तहाँ ध्वनि कोकिल कैसे ।