सामग्री पर जाएँ

अशन

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अशन संज्ञा पुं॰ [सं॰] [वि॰ अशित, अशनीय]

१. भोजन । आहार । अन्न ।

२. भोजन की क्रीया । भक्षण । खाना ।

३. चीता । चित्रक लकड़ी ।

४. भिलावाँ ।

५. अशन वृक्ष ।