अशनाया

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अशनाया संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. भोजन की इच्छा । भूख । उ॰— इस प्रवृत्ति का हेतु जो बल होता है उसे श्रुति में अशनाया बल कहा गया है ।—पोद्दार अभि॰, पृ॰ ६१७ ।