सामग्री पर जाएँ

अशब्द

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अशब्द ^१ वि॰ [सं॰]

१. जो शब्दों में प्रकट न किया जाय ।

२. अव्यक्त ।

३. शब्दविहीन ।

४. जो वैदिक न हो । अवैदिक [को॰] ।

अशब्द ^२ संज्ञा पुं॰

१. शब्द का अभाव ।

२. ब्रह्म [को॰] ।