अशान्ति

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अशांति संज्ञा स्त्री॰ [अशान्ति] [वि॰ अशांत]

१. अस्थिरता । चंचलता । हलचल । खलबली । उ॰—जाकर कहाँ हमने जलाई आग युद्ध अशांति की ।—भारत॰, पृ॰ ५१ ।

२. क्षोभ । असंतोष । उ॰—जीवन अशांति अपूर्ण सबके दीन हो अथवा धनी ।—भारत॰, पृ॰ १४६ ।