सामग्री पर जाएँ

अशून्य

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अशून्य वि॰ [सं॰] शून्यरहित । प्रमाणित । अरिक्त । पूर्ण । पूरा । उ॰—(क) 'हमने भी लेख अशून्य करने को कुछ भेजा है सो लेना ।' भारतेंदु ग्रं॰, भा॰१, पृ॰ २०७ । (ख) 'यही लेख अशून्य करने को होगी' ।—भारतेंदु ग्रं॰,; भा॰१, पृ॰ २०८ ।