अश्क

विक्षनरी से

आंसू, अश्रु, लोर ।

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अश्क संज्ञा पुं॰ [फा॰] अश्रु । आँसू । उ॰—कल जो टुक रोया किसी की याद में वह गुलबदन । अश्क थे आँखों में या मोती कुचलकर भर दिए ।—कविता कौ॰, भा॰४, पृ॰ ३३२ ।