अश्रुमुख
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अश्रुमुख ^१ वि॰ [सं॰]
१. आँसुओ से भरा हुआ । रोना हुआ ।
२. रोनी सूरत का । रुआँसा ।
अश्रुमुख ^२ संज्ञा पुं॰ ज्योतिष के अनुसार जिस नक्षत्रपर मंगल का उदय है, उसके १० वैं, ११ वें १२ वें नक्षत्रपर यदि उसकी गति वक्र तो वह (वक्रगति) अश्रुमुख कहलाती है ।