अष्टक
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]अष्टक संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. आठ वस्तुऔ का संग्रह, जैसे-हिंग्वष्टक ।
२. वह स्तोत्र या काव्य जिसमें आठ श्लोक हों, जैसे-रुद्राष्टक, गंगाष्टक ।
३. वह ग्रंथावयव जिसमें आठ अध्याय आदि हों ।
४. मनु के अनुसार एकगण जिसमें पैशुन्य, साहस, द्रोह, इर्ष्या, असुया, अर्थदूषण, वाग्दड और पारुष्य ये आठ अवगुण है ।
५. पाणिनिकृत व्याकरण । अष्टाध्यायी ।
६. आठ ऋषियों का एक गण ।